फुटबॉल के खेल के करोड़ों दीवाने दुनियाभर में हैं. जब भी मैच टीवी पर आता है, तो लोग टीवी से चिपक जाते हैं. बहुत से लोग मैदान में भी मैच देखने जाते हैं और अपनी फेवरेट टीम या खिलाड़ी को चियर करते हैं. पर क्या आपने कभी किसी फुटबॉल मैच में इंसान की जगह कुत्ते को खेलते देखा है? शायद नहीं देखा होगा, पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Dog comes in between football match) हो रहा है जिसमें एक कुत्ता फुटबॉल खेलता नजर आ रहा है. वैसे वो खेल कम रहा है और दूसरों को खेलने से रोक ज्यादा रहा है!
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘वायरल हॉग’ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (Dog in football match video) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कुत्ता फुटबॉल गेम के बीच में मैदान में आ जाता है और फिर दूसरों को मैच खेलने से रोकने लगता है. ये पूरा वाकया बड़ा ही मजेदार नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है- क्या कोई ऐसा रूल है जो कहता है कि कुत्ते मैच नहीं खेल सकते?
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 19:06 IST