तस्वीरों में छुपी चुनौतियां कई बार दिमाग को इतना झकझोर देती हैं कि सोचने समझने की शक्ति खत्म होने लगती है. लेकिन यही चुनौतियां हमारे दिमाग को धार देने का काम भी करती हैं. क्योंकि कहा जाता है कि ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों वाली तस्वीरें एक दिमागी खेल या दिमागी कसरत के तौर पर जानी जाती हैं. पहेलियों के जरिए ये खेल हमारे दिमाग को न सिर्फ तेज करता है, बल्कि आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल को भी परखता और डेवलप करता है. यही वजह है कि ऑप्टिकल भ्रम चैलेंजेस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब साझा किए जाते हैं.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में इस बार बिल्लियों के बीच छुपे एक मेंढक को खोजने के चुनौती दी गई है. बाज़ जैसी तेज नज़र वालों के अलावा इस चुनौती को सुलझाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. तस्वीर में छुपे चैलेंज को सुलझाने के लिए 8 सेकेंड का वक्त दिया गया है.
बिल्लियों के बीच छुपा है एक मेंढक
Bright Side ने चुनौती के तौर पर एक तस्वीर पेश की गई है जिसमें पेड़ की अलग अलग शाखाओं पर ढेर सारी बिल्लियां बैठी दिखाई दे रही है. इन्हीं ढेरों बिल्लियों के बीच एक मेंढक भी कहीं मौजूद है. लेकिन वो कहाँ है ये किसी को दिखाई नहीं दे रहा है. यही वजह है कि इस तस्वीर को चुनौती के तौर पर आपके साथ साझा किया गया है. जो आपकी पैनी नज़र और ऑपरेशन स्किल के बलबूते ही सुलझाई जा सकती है. अगर आप खुद को वाकई जीनियस समझते हैं तो बिल्लियों वाली इस तस्वीर में 8 सेकंड के भीतर मेंढक की खोज करके दिखाना होगा.
8 सेकंड में मेढक की तलाश करने की चुनौती
बिल्लियों के बीच मेंढक वाली यह चुनौती बेहद पेंचीदा है जो आपको माथापच्ची करने पर मजबूर कर सकती है. फिर भी कुछ लोग ऐसे तेज़ दिमाग होते हैं जो मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों को भी सुलझा कर ही मानते हैं. अगर आप उन जुझारू लोगों में से एक है तो बधाई के पात्र हैं. उम्मीद है आपको तस्वीर में मेंढक दिखाई दे दिया होगा. लेकिन अगर आप अपनी सारी कोशिशों में नाकाम हो गए और मेंढक नहीं दिखा तो भी मायूस मत होइए. हम ऊपर दी गई तस्वीरों में आपको वो मेंढक दिखा रहे हैं, जो तस्वीर में छुपकर बड़ी देर से सब को चुनौती दे रहा था.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 19:05 IST