रिपोर्ट : शिवम सिंह
भागलपुर. जिंदगी और मौत का फासला कितना होता है? अगर देखना है तो यह सीसीटीवी फुटेज देखें. जहां एक युवक काम-काम करते जमीन पर लेट जाता है और उसकी मौत हो जाती है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है. मामला भागलपुर का है. रूम के छज्जे पर बैठकर काम कर रहा स्वर्ण कारीगर अचानक बेहोश हो जाता है. उसके शरीर में कंपन होता है, कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो जाती है. मृतक स्वर्ण कारीगर की पहचान कोलकाता के रहने वाले पिंटू कुमार के रूप में हुई है.
पिंटू पिछले 2 साल से स्वर्ण व्यवसाई विकेश कुमार के यहां रहता था और काम कर रहा था. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सीटीटीवी फुटेज देख सभी अचंभित!
घटना बुधवार सुबह की है, जब मृतक का शव बरामद किया गया तो सभी को हैरानी थी. मृतक की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सभी और अचंभित हैं. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पिंटू छज्जे पर बैठकर कोई काम कर रहा था. इसी बीच वह अचानक गिर पड़ा. गिरने के बाद उसके शरीर में कंपन हुआ. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बिजली के झटके से उसकी मौत हुई. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, CCTV camera footage
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 20:19 IST