'); ?> रात में कभी ना छोड़े झूठें बर्तन नहीं तो हो सकती है…. – नया विषय

रात में कभी ना छोड़े झूठें बर्तन नहीं तो हो सकती है….

किचन में बिखरा हुआ समान व्यवस्थित रखें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही बाथरूम में बाल्टी में पानी भरकर रखेंगे, तो जीवन में उन्नति के रास्ते खुलते जाएंगे। जी हां, ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी बातें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर इग्रोर कर देते हैं। जब हम परेशान होने लगते हैं, तो किस्मत को कोसते हैं या फिर भगवान को, जबकि परेशानी की वजह हम खुद होते हैं, हमारा कर्म होता है। कहते हैं ना कि जो जैसा करेगा, फल भी वैसा ही मिलेगा। ऐसे में यदि वास्तु और ज्योतिष से जुड़ी ऐसी कई छोटी-छोटी बातें, जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपना लेते हैं, तो निश्चित ही घर में सुख-शांति रहेगी, साथ ही लक्ष्मीजी की हमेशा विशेष कृपा बनी रहेगी। जानिए कुछ खास बातें, जिनके करने से आप जीवन को खुशहाल बना सकते हैं…

ज्योतिषों के अनुसार इससे असफलता मिलने लगती हैं. वहीं आप अपने घर आने वाले मेहमानों को ठंडा पानी पिलाकर अपने राशि के राहु को सही रख सकते हैं. जी हाँ, ज्योतिषों के अनुसार घर का मंदिर किसी भी स्थिति में गंदा नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आपका बृहस्पति कभी भी शुभ फल नहीं दे सकता हैं. वहीं आपके घर का मंदिर हर हाल में साफ सुथरा रहना चाहिए तो ही लाभ मिल पता है.

कहते हैं देर रात तक जागने से चंद्रमा से कभी भी शुभ फल की उम्मीद मत कीजिए क्योंकि अगर आप देर में रात तक जागते हैं तो चंद्रमा आपका साथ देना छोड़ देता है. ध्यान रखे कि अगर आप आपकी कुंडली में बुध, शुक्र, सूर्य और चंद्रमा ग्रह अच्छे परिणाम चाहते हैं तो रोज सुबह उठकर घर में लगे पौधों को पानी दें.

-घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ेदान ना रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके पड़ोसी आपके शत्रु बन सकते हैं।
-घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ेदान ना रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके पड़ोसी आपके शत्रु बन सकते हैं।

  • कलश या छोटे पात्र को घर में बने पूजा स्थल या मंदिर के ईशान कोण में हमेशा जल से भरकर रखें। ऐसा करना घर में रहने वाले लोगों के लिए शुभ माना जाता है।
  • रात को सोने से पहले घर की रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही बाथरूम में बाल्टी में पानी भरकर रखेंगे, तो जीवन में उन्नति के रास्ते खुलते जाएंगे।
Image result for झूठे बर्तन
  • बिस्तर पर बैठकर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए। इससे घर में अशांति फैलती है और घर में रहने वाले सदस्यों पर कर्ज चढऩे की संभावना बनी रहती है।
  • सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज न दें। ऐसी मान्यता है कि इससे घर की बरकत और सुख-समृद्धि समाप्त हो जाती है।