बुढ़ापे में लोग अक्सर हताश-निराश होने लगते हैं, एकांत पसंद करने लगते हैं और भगवान की साधना में लीन हो जाते हैं. पर कुछ लोग जिंदादिल होते हैं. वो निराशा से कोसों दूर खुद को रखकर जीवन का आनंद उठाते हैं. ऐसे लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या होती है. ऐसी ही एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘पिया तू अब तो आ जा’ (Elderly woman dance on Piya Tu Ab Toh Aaja) गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम यूजर @manishakharsyntiew ने मातृ दिवस के मौके पर अपनी मां का एक वीडियो पोस्ट किया था जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी मां कमाल का डांस (Dadi ka Dance video) कर रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “हैपी मदर्स डे मम्मी, आप रॉक करती हैं और दूसरों को शॉक करती हैं.” वैसे जिस तरह से बुजुर्ग महिला ने डांस किया वो देखकर लोग जरूर शॉक हो जाएंगे और युवतियों से लेकर हीरोइनें तक शर्मा जाएंगी क्योंकि महिला का डांस उनको टक्कर देने वाला है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 18:11 IST