अधिकतर लोग की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं जी हां दुनिया में लगभग 65 फ़ीसदी लोगों को यह समस्या है अगर आपके शरीर में भी मसे हैं। तो उसकी सबसे खास बजा आपकी त्वचा में पपिल्लोमा वायरस होता है। आपको बता दें कि चेहरे गले हाथ और बॉडी के किसी भी पार्ट में मस्से की बीमारी हो सकती है। बहुत से लोग मस्से की बीमारी से इतना ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि वह सर्जरी तक करवा डालते हैं लेकिन इस बीमारी का सही इलाज होता है उसे हर कोई नहीं जानता सर्जरी में तो बहुत दर्द भी झेलना पड़ता है उस से गुजरने से अच्छा है कि आप घरेलू नुस्खे अपनाएं और इस बीमारी से छुटकारा पाएं। तो आज हम आपको बता रहे हैं घरेलू नुस्खे जो आपको मस्से जैसी खतरनाक बीमारियों से निजात दिलाने में काफी सहायक होंगे। एहतमाम उपाय अगर आप अपनाने लगे तो हो सकता है कि आप की बीमारी खत्म हो जाए लेकिन ध्यान रहे इसको सही और नियमित रूप से लगाएं।
लहसुन मस्सों को हटाने में बहुत ज्यादा सहायक होता है। लहसुन की 1 कली को छिलकर मस्से पर लगाएं। इस उपाय को रोजाना करने से आपके शरीर के मस्सों को कुछ ही हफ्तों में छुटकारा पा सकते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस उपाय का इस्तेमाल आपको रोज करना है। तभी आपको मस्सों से छुटकारा मिलेगा।
मस्से होने का मुख्य कारण पेपीलोमा वायरस है. यह शरीर पर बहुत ही भद्दे नज़र आते हैं और कई बार आप इनसे छुटकारा भी पाना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ घर के उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इन्हें हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.
विटामिन ई के कैप्सूल से भी आप मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं बस आपको इस विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसके तेल को मस्सों के ऊपर लगाना है। इस तेल में आप लहसुन मिला लें। इस पेस्ट को रातभर मस्सों पर लगा लें। इस पेस्ट को लगातार 1-2 हफ्तों तक मस्सों पर लगाना है।
अंजीर सेहत के लिए तो बहुत फायदेमंद होता लेकिन यह ब्यूटी के लिए भी अच्छा होता है। अंजीर के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे का गलो बना रहता है। अंजीर के पेस्ट को मस्सों पर लगाने से यह परेशानी दूर हो जाती है और साथ ही स्किन से संबंधित परेशानियां भी दूर हो सकती है।
विटामिन ई के कैप्सूल से भी आप मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं बस आपको इस विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसके तेल को मस्सों के ऊपर लगाना है। इस तेल में आप लहसुन मिला लें। इस पेस्ट को रातभर मस्सों पर लगा लें। इस पेस्ट को लगातार 1-2 हफ्तों तक मस्सों पर लगाना है।
- अरंडी का तेल भी मस्से हटाने में कारगर है. इसे लगाने से मस्से नरम पड़ जाते हैं और झड़ जाते हैं.
- चंगोरी के पत्ते एंटी फंगल, एंटी माइक्रोबियल और हील करने वाले होते हैं. कई बीमारियों को भगाने में ये पत्ते काम आते हैं.
- कच्चे आलू से मस्से हट जाते हैं. आलू काटकर मस्सों प रगड़ें. इसी तरह केले के छिलके असरदार हैं.
- केले के छिलके को अंदर की तरफ से मस्से पर रखें. कुछ देर के लिए रखे रहें. किसी कपड़े से उस जगह को लपेट सकते हैं, ताकि छिलका हटे नहीं.
- नागरबेल के पत्ते के डंठल का रस मस्से पर लगाने से मस्से झड़ जाते हैं.
- बरगद के पेड़ के पत्ते मस्से दूर करने में कारगर हैं. इसके पत्तों का रस लगाएं. मस्से झड़ जाएंगे.
- अरंडी का तेल भी मस्से हटाने में कारगर है. इसे लगाने से मस्से नरम पड़ जाते हैं और झड़ जाते हैं.
- पिसा हुआ लहसुन लगाने से भी मस्से हट जाते हैं.