आखिर खूबसूरती में परफेक्शन का पैमाना क्या है? किस महिला को खूबसूरत माना जाए और किस मर्द को परफेक्ट कहा जाए? कई लोग कहेंगे कि इंसान को परफेक्ट उसका दिल और बिहेवियर बनाता है. बात में सच्चाई भी है. लेकिन इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि लोग आज भी शक्ल और सूरत को सीरत से ज्यादा अहमियत देते हैं. इंसान खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए क्या नहीं करता. कोई मेकअप का सहारा लेता है तो कोई सर्जरी तक करवा देता है. लेकिन अब AI ने दुनिया के सबसे परफेक्ट मर्द और औरत की तस्वीर बनाई है.
आदर्श महिला और पुरुष की इस तस्वीर को सोशल मीडिया डाटा के इंगेजमेंट एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है. इसके नतीजे बेहद इंट्रेस्टिंग है. इन तस्वीरों को द बुलिमिया प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया. लेकिन ईटिंग डिसऑर्डर ग्रुप ने इन तस्वीरों को लेकर चेतावनी जारी की. उनका कहना है कि AI द्वारा बनाए गए इन फोटोज में जैसी बॉडी है, वो असल जिंदगी में शायद संभव है. साथ ही इसमें स्किन टोन को लेकर भी भेदभाव किया गया है.
प्रोजेक्ट का है हिस्सा
आदर्श महिला और पुरुष की ये तस्वीर द बुलिमिया प्रोजेक्ट ने कंडक्ट की थी. इसमें Dall-E 2, Stable Diffusion और Midjourney का इस्तेमाल किया गया. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उत्तेजक हैं. AI द्वारा महिलाओं की बनाई 37 प्रतिशत में बालों का रंग ब्लॉन्ड और 53 प्रतिशत महिलाओं की बॉडी का रंग ऑलिव होता है. जबकि मर्दों में ज्यादातर की बॉडी मस्क्युलर और 6 पैक्स के साथ बनाए जाते हैं. स्टडी में सामने आया कि 67 प्रतिशत मर्दों के बाल भूरे और स्किन टैन होती है.
सोशल मीडिया एनालिटिक्स के जरिये बनाई गई तस्वीर
लोगों से मांगी राय
सोशल मीडिया एनालिटिक्स के इस्तेमाल के बाद बनाए गए तस्वीरों को बुलिमिया प्रॉजेक्ट ने लोगों के साथ शेयर किया. इसके बाद उनसे राय मांगी गई, पूछा गया कि क्या वो AI के इन तस्वीरों से सहमत हैं? 2023 का परफेक्ट मर्द दाढ़ी रखता है और उसकी आँखें भूरी है. वहीं महिला की आंखें भूरी और स्किन टैन है. लोगों ने इन तस्वीरों से सहमति नहीं जताई. उनका कहना है कि असल में ऐसे इंसान का मिलना नामुमकिन है. लेकिन कई ने ऐसा भी लिखा कि अगर ऐसे लोग रियल लाइफ में मिल जाएं तो उनके पास शादी के लिए प्रपोजल की भीड़ लग जाएगी.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 13:55 IST
I want to be your baby girl http://prephe.ro/Phqn