Viral Video: ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, एक टिकट की कीमत है 19 लाख रुपये! कमरे देख उड़ जाएंगे होश

भारत में रेल यात्रा का आनंद तो लगभग हर किसी ने लिया होगा. यहां के खूबसूरत रास्तों और वादियों के बीच ट्रेन का सफर करना अपने में अनोखा अनुभव होता है. पर इन सबके बावजूद अगर आप फ्लाइट से ट्रेन यात्रा की तुलना करें तो फ्लाइट को ही आप ज्यादा आंकेंगे. कारण सिर्फ वक्त नहीं, सुविधाओं का भी है. ट्रेन में होने वाली गंदगी, बैठने या यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी फ्लाइट में ही बेहतर होती हैं. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो शायद आपने कभी भारत की सबसे मंहगी ट्रेन (Most Expensive Train in India) के बारे में नहीं सुना होगा. हम बात कर रहे हैं महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) की.

महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन (Maharaja Express ticket price) है जिसकी देखरेख आईआरसीटीसी द्वारा की जाती है. ये एक लग्जरी ट्रेन है और इसकी सुविधाएं देखकर आप फ्लाइट को तो भूल ही जाएंगे, साथ ही आपको 5 स्टार होटल भी फीके लगने लगेंगे. इस ट्रेन (most expensive train cost) में यात्रियों को बटलर की सुविधा मिलती है जबकि ये 4 अलग रूट पर 7 दिनों के लिए ट्रैवल करवाती है. ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और द हेरिटेज ऑफ इंडिया इस ट्रेन के अलग-अलग रूट्स हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link