आज पूरा देश दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार मना रहा है. रोशनी से भरे इस त्योहार की तैयारी कई दिनों से शुरू हो जाती है. त्योहार की तैयारी में घर की साफ-सफाई एक प्रमुख काम होता है और करीब हफ्ते-10 दिन पहले से ही लोग घर को साफ करने में लग जाते हैं. घर का हर कोना साफ किया जाता है, पर क्या आपने कभी किसी महिला को सफाई में इतना खोया हुआ पाया है कि वो खिड़कियों को इस तरह साफ करे, जैसे इस वीडियो में मौजूद महिला कर रही है? ये वीडियो आज कल वायरल है, हालांकि, ये दिवाली की सफाई (Woman cleaning window viral video) से जुड़ा है या नहीं, इसके बारे में न्यूज18 हिन्दी कोई दावा नहीं करता है.
ट्विटर अकाउंट @HasnaZaruriHai पर अक्सर फनी वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो (Woman clean window in apartment building) पोस्ट किया गया है जिसे दीवाली की सफाई से जोड़कर देखा जा रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- “इस दिवाली अगर इनके घर लक्ष्मी नहीं आई, तो फिर किसी के घर नहीं आएंगी.” वीडियो का कैप्शन चाहे जितना फनी हो, पर महिला की हरकत कहीं से भी फनी नहीं लगेगी.
इस दिवाली अगर इनके घर लक्ष्मी नहीं आई
तो फिर किसी के घर नहीं आएंगी
pic.twitter.com/nBguJ7qQox— HasnaZarooriHai (@HasnaZaruriHai) November 10, 2023
घर की खिड़की साफ करती दिखी महिला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक औरत किसी अपार्टमेंट के ऊपरी फ्लैट की खिड़की को साफ कर रही है. अब वो उस घर की मालकिन है या फिर साफ-सफाई करने वाली सहायक, ये तो नहीं पता, मगर वो खतरनाक काम कर रही है. औरत घर की खिड़की से बाहर निकलकर उसकी रेलिंग पर खड़ी है, और बाहर से कांच साफ कर रही है. घर उस बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर पर है, ऐसे में वो इतनी ऊंचाई पर तो मौजूद है कि अगर नीचे गिरेगी तो उसे चोट लग जाएगी. इसके बावजूद वो बाहर खड़ी होकर खिड़की की सफाई कर रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- भाई लक्षमी जी का तो पता नहीं, मगर यमराज जरूर टकटकी लगाए देख रहे होंगे. एक ने कहा कि शायद वो घर की नौकरानी होगी. एक ने कहा- डर के आगे जीत है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 06:31 IST