कहते है की अगर हिम्मत और हौसला हो तो आप बड़ी से बड़ी ताकत को हरा सकते हैं. एक से एक कठिन चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकते हैं. इन बातों का इंसानों पर क्या असर पड़ेगा पता नहीं लेकिन एक कुत्ते ने इसे सच कर दिखाया जब उसका सामना एक खूंखार शिकारी टाइगर से हुआ.
ट्विटर के @JaikyYadav16 पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां टाइगर और डॉगी की जंग देखकर आप दहल उठेंगे. हर लिहाज से एक टाइगर डॉगी पर भारी पड़ सकता है लेकिन सोते हुए कुत्ते पर टाइगर ने हमला बोला तो डॉगी ने अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर बाघ को भागने पर मजबूर कर दिया. वीडियो का कैप्शन है कि- अगर ये डर जाता तो पक्का मर जाता.
कुत्ते की हिम्मत के आगे टाइगर ने मानी हार
वायरल वीडियो में जंगल के बीच के रास्ते पर एक डॉगी सोया हुआ था. तभी झाड़ियों से एक खूंखार टाइगर ने जोरदार छलांग लगाई और डॉगी पर हमला बोल दिया. लेकिन खतरनाक टाइगर अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो पाता उससे पहले ही डॉगी के पलटवार ने उसे अचरज में डाल दिया. डॉगी ना तो टाइगर के हमले से ना डरा, ना ही भागा. बल्कि वहीं ठहर कर डटकर टाइगर का मुकाबला किया. माना कि टाइगर की दहाड़ के आगे कुत्ते का भौंकना कहीं नहीं ठहरता. फिर भी डॉगी ने एक लगातार टाइगर पर भौंकना शुरू किया तो फिर रुका ही नहीं. टाइगर को अपनी किसी और चाल को चलने का मौका ही नहीं मिला. हालत ये हो गई कि इतने निडर डॉगी को देखकर खुद टाइगर ही सहम गया और उल्टे पांव वापस चला गया.
अगर ये डर जाता तो पक्का ही मर जाता। pic.twitter.com/dkUShgYMvl
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 4, 2022
‘डर सबको लगता है, लेकिन डर के आगे ही जीत है’
टाइगर एक खूंखार शिकारी और जानवर होता हैं. उसे सामने पाकर कौन नहीं डर जाएगा. डर कर शिकार बनने से पहले ही सरेंडर कर देने से बेहतर क्या ये नहीं होगा कि जब जान जानी ही है तो क्या ज़िंदगी के लिए एक कोशिश कर ली जाए? बेहतर तो है कि उस डर का सामना किया जाए, जैसा कुत्ते ने बखूबी किया. एक यूज़र ने कहा कि ‘वह डरा हुआ ही है लेकिन वह डर में विरोध का साहस कर पाया है, इसलिए शायद वह बच गया. डरना स्वाभाविक है लेकिन डर कर संघर्ष करना छोड़ देना गलत है. वीडियो का कैप्शन भी है कि- अगर ये डर जाता तो पक्का ही मर जाता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 19:41 IST