VIDEO: शादी के मंच पर बूढ़े दूल्हे को देखते ही भड़क उठी दुल्हन, फिर किया ऐसा कि देखती रह गई जनता

शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खूबसूरत सपना होता है. वहीं बहुत सी ऐसी लड़कियां भी होती हैं जिनके लिए ये उनके जीवन की सबसे बड़ी सज़ा हो जाता है. कई माँ बाप गरीबी के आगे मजबूर होते हैं. दहेज नहीं दे सकते, ऐसे में बेटी को किसी के भी हाथों सौंप कर अपना बोझ उतारने में ही भलाई समझते हैं. तो कुछ मजबूरी में समझौते वाली शादी कर देते हैं. ऐसी शादियां न जाने कितनी ही बार देखी गयी होंगी. जिसे लेकर जागरूकता भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ मंच पर दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने सब की खाट खड़ी कर दी.

ट्विटर के @JaikyYadav16 पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शादी के मंच पर बूढ़ा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और फिर दूल्हे के साथ साथ घरवालों और समाज को सौ-सौ ताने सुना डालें. घरवालों के लाख समझाने के बाद भी दुल्हन बूढ़े से शादी को राजी नहीं हुई और वरमाला तोड़ कर चलती बनी. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बुड्ढा दुल्हा देखते ही भड़की दुल्हन, मिनटों में खड़ी कर दी सबकी खाट
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का लग रहा है. जहाँ शादी के मंच पर एक दूल्हा बैठा है और बगल में लाल जोड़े में दुल्हन भड़की हुई नजर आ रही है. वीडियो के मुताबिक मंच पर बुड्ढा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और शादी से साफ इनकार कर दिया. रिश्तेदार समझाते रहे कि क्या हो गया कर लो शादी, लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं हुई और कहा- इससे शादी करके मुझे क्या मिलेगा? कुछ ही साल बाद ये चल बसेगा और मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. वीडियो में लाख चाहकर भी कोई दुल्हन को मना नहीं पाया और वो अपने फैसले पर अडिग रही.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media, Wedding

Source link