Shark fin regenerated within a year after being torn by humans know how

हाइलाइट्स

शार्क खुद के बड़े घाव ठीक नहीं करती दिखती हैं.
एक घटना में इसका ठीक उलट मामला देखा गया है.
शार्क ने एक साल के भीतर अपना टूटा हुआ पंख ठीक किया था.

एक चौंकाने वाली घटना में वैज्ञानिकों ने देखा कि एक शार्क का मीनपंख टूट गया, लेकिन एक साल बाद वह अपने आप फिर से उग आया है. इस तरह से अंगों को फिर से हासिल करने का हुनर केवल कुछ ही जानवरों में होता है और शार्क जैसे समुद्री जीवों में तो बिलकुल नहीं होता है. इसलिये यह खबर बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाली है.

जर्नल ऑफ मरीन साइंसेस में प्रकाशित अध्ययन में यह हैरान करने वाली वाली घटना का जिक्र है जो अमेरिका के फ्लोरीडा राज्य के तट पर देकने को मिला. वैज्ञानिकों ने कारकैरिनस फालसिफोर्मिस प्रजाति की एक शार्क का टूटा हुआ पंख एक साल के भीतर फिर से ठीक हुआ पाया

इस तरह की घटना को देखने आसान नहीं है क्योंकि शार्क की पहचान बहुत मुश्किल काम होता है. लेकिन खुशकिस्मती से जून 2022 में ही वैज्ञानिकों ने शार्क की पीठ के पंख पर एक सैटेलाइट टैग लगाया था. इसके एक महीने बाद ही मियामी यूनिवर्सिटी की मरीन बायोलॉजिस्ट और अध्ययन की प्रमुख लेखिका चेल्सी ब्लैक को स्थानीय ड्राइवरने बताया कि शार्क का टैग दिखा था जिससे शोधकर्ता चौकन्ने हो गए.

Shark fin regenerated after injury, Shark fin regenerated, Shark dorsal fin, super healing,

शार्क में ऐसा देखने को नहीं मिलता कि उनकी बड़े जख्म अपने आप ठीक हो जाएं अंग फिर से वापस बन जाएं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)

जब ब्लैक ने उस जगह की तस्वीर देखी जहां वह टैग मिला था. उन्हें समझ में आ गया कि हो ना हो शार्क जरूर घायल हुई है और उसका घाव छोटा मोटा नहीं होगा. लेकिन उसकी स्थिति जानने का अब कोई तरीका नहीं था. लेकिन 332 दिन बाद आखिरकार शोधकर्ताओं को शार्क फिर नजर आ ही गई और जिंदा थी.

लेकिन हैरानी की बात थी कि उसके टूटे हुए पंख फिर से ऊग आए थे. और एक साल के अंदर ही उसने अपने टूटे पंख का 87 फिसदी हिस्सा फिर से बना लिया था. और तो और वह समुद्र में सामान्य तौर से तैर रही थी. शार्क मे जहां दूसरे जानवरों की तरह छोटा मोटा सुधार तो देखने को मिलता है, लेकिन इस तरह से इतनी अधिक मरम्मत पहले कभी देखने को नहीं मिली.

पर अभी जो शार्क में  उसके पंख के फिर से बनने की घटना है उसमें वैज्ञानिक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि क्या ये उपचार नए ऊतक के बनने से हुआ था या फिर वहीं ऊतक फिर से उग आई थी. लेकिन हां वैज्ञानिकों ने यह जरूर देखा है कि नए पंख का रंग कुछ अलग है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source link