आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा के एक नाबालिग लड़के को मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया. दोनों फोन पर काफी देर तक बातें करने लगे. इस बीच लड़की के सिर पर प्यार इस कदर सवार हुआ कि वह प्रेमी से मिलने पश्चिम बंगाल से गोड्डा पहुंच गई. लड़की घरवालों को बिना बताए निकल गई. जिसके बाद उसके घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दिया.
इधर युवक माता-पिता के डर से लड़की को अपने घर ले जाने के बजाय अपने ननिहाल लेकर चला गया. नाना-नानी को बताया कि लड़की उसकी दोस्त है और उससे मिलने आई है. उधर लड़की के घर वाले उसके नंबर पर फोन लगाते तो कोई जवाब नहीं मिलता. जिसके बाद उन्होंने बंगाल में संबंधित थाने में लड़की के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस जांच में लड़की के मोबाइल का लोकेशन गोड्डा में मिला.
नाबालिग की कराई गई काउंसलिंग
इसके बाद बंगाल पुलिस ने गोड्डा जिला प्रशासन से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत कराया. फिर गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर और एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, गोड्डा प्रखंड के बीडीओ रौशन कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गिरिजेश कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया.जिसके बाद लड़के के पिता से बातचीत कर लड़की को थाना लाया गया और उसकी काउंसलिंग कराई गई.
लड़की घर जाने को हुई राजी
लड़की ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल पर गेम खेलने के गोड्डा के लड़के से दोस्ती हुई. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पसंद करने लगे. वह लड़के से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल से गोड्डा आई है. काउंसलिंग के बाद वह घर लौटने को तैयार हो गई. फिर मजिस्ट्रेट की देखरेख में लड़की को पश्चिम बंगाल स्थित घर भेज दिया गया. मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से मना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OMG News
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 22:10 IST