भिंड. इन तस्वीरों में आप जिस जेसीबी और कॉंक्रीट मिक्सर मशीन को देख रहे हैं, वो किसी भवन निर्माण का काम नहीं कर रहीं! गौर से देखिए इन मशीनों का इस्तेमाल भोजन बनाने और सर्व करने में हो रहा है. तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह विशालकाय कड़ाहे में पक रही सब्ज़ी को जेसीबी से ट्रैक्टर में डाला जा रहा है. कॉंक्रीट मिक्सर का इस्तेमाल मालपुए का घोल तैयार करने के लिए किया जा रहा है. ये अनूठा तरीका भिंड ज़िले के दंदरौआ धाम में अपनाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होने की बात कही जा रही है.

ज़िले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में 11 दिवसीय ‘सियपिय मिलन समारोह’ हो रहा है. देश के अलग अलग राज्यों से लोग बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने को यहाँ ठहरे हैं. मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है, जिसे तैयार करने के लिए बड़ी बड़ी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है.

विशाल भंडारे में दो सौ हलवाइयों की टीम खाना बनाने के लिए लगाई गई है. रोज़ाना 50 हजार से ज्यादा लोग प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधक ने प्रसादी बनाने में जेसीबी और कॉंक्रीट मिक्सर लगवाए हैं. मिक्सर मशीन को मालपुए का घोल बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं खाना बनने वाले स्थल से भंडारे वाली जगह तक पूड़ी, सब्ज़ी व अन्य सामग्री ट्रैक्टर ट्रॉलियों के ज़रिये भेजी जा रही है.

दंदरौआ धाम में 15 नवम्बर से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. शास्त्री जब यहां पहुंचे, तो उन्हें देखने मौ-रोड पर जाम लग गया. मंदिर परिसर का विशाल पंडाल पूरी तरह से भर गया, जबकि पण्डाल के बाहर भी बैठने के लिए जगह नहीं थी. अनुमान है कि लगभग 4 लाख लोगों की भीड़ यहां पहुंची है. सुरक्षा का मोर्चा एसपी शैलेंद्र सिंह खुद संभाले हुए हैं. चप्पे चप्पे पर फोर्स लगा दी गई है.

महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा ‘चंबल का नाम तो लोग यूं ही बदनाम करते हैं. यहाँ डाकू नहीं सनातनी रहते हैं, जिसका सबूत आप सब हैं. लोगों में भक्ति की कमी नहीं है.’ महंत ने श्रदालुओं को हाथ उठवाते हुए शपथ दिलाई कि हम चंबल में न कोई अपराध करेंगे और न ही होने देंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 13:16 IST

Source link

bahis casinodeneme bonusu veren siteler