Can you spot a Hidden Zero Among O: इंटरनेट पर इस वक्त ऐसी-ऐसी पहेलियां मौजूद हैं, जो इंसान को झट से भ्रमित कर देती हैं. ये नज़रों का ऐसा धोखा होती हैं कि आपको सामने दिख रही चीज़ भी गायब सी लगने लगती है. एक बार फिर ऐसा ही नज़रों को भ्रमित करने वाला एल्यूज़न लेकर हम आपके लिए आए हैं. यहां पर आपको ऐसी चीज़ ढूंढनी है, जो छिपी भी नहीं है.
कई बार ऐसा होता है कि हम जो खोज रहे होते हैं, बस वही नहीं मिलता या फिर हम खुद ही इतने कनफ्यूज़ होते हैं कि पता ही नहीं चलता कि आखिर ढूंढ क्या रहे हैं. ऐसा ही एक कनफ्यूज़न लेकर ये पहेली आई है, जिसमें आपको एक ज़ीरो ढूंढना है. इसके लिए आपको अपनी आंखों से ज्यादा तर्कशक्ति का इस्तेमाल करना है, तभी आप जवाब तक पहुंच पाएंगे.
O की भीड़ से ढूंढना होगा ‘ज़ीरो’
तस्वीर को ब्राइट साइड (Bright Side) की ओर से शेयर किया गया है. वायरल हो रही तस्वीर गुलाबी रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग से अंग्रेज़ी का लेटर ‘O’ बना हुआ है. इन्हीं के बीच गईं एक ज़ीरो ‘0’ भी छिपा है. आपको इसे ही 9 सेकंड के अंदर-अंदर ढूंढ निकालना है. कनफ्यूज़न ये है कि तस्वीर में बनी हुई दोनों ही चीज़ें एक जैसी ही लगती हैं, ऐसे में ये आपको इतना भ्रमित कर देते हैं कि काफी कोशिश करने के बाद भी आपको आसानी ज़ीरो दिखाई नहीं देता है. आपको ध्यान लगाकर इसे देखना होगा. अगर आप ये चैलेंज पूरा कर पाए तो वाकई आपको इन दोनों के बीच का अंतर अच्छी तरह से पता है.
आपको इनमें से ज़ीरो को ढूंढना है. (Credit- Bright Side)
आपने पूरा किया चैलेंज?
वैसे हमें उम्मीद है कि अगर आपको ओ और ज़ीरो को लिखने का अंतर पता होगा तो आप झट से तस्वीर में लिखा हुआ ज़ीरो पकड़ लेंगे. फिर भी अगर ये आपकी नज़रों में नहीं आ रहा है, तो आपके लिए हिंट ये है कि आपको तस्वीर के दायीं ओर देखना होगा.
चैलेंज में बड़े-बड़ों ने हार मान ली है. (Credit- Bright Side)
अगर आप ये चैलेंज पूरा कर पाए तो बधाई, वरना तस्वीर में उत्तर देख सकते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 06:51 IST