How to survive during lightning storm chances 90 percent by drenching head with rainwater claims Study – News18 हिंदी

कई बार आसमान में कड़कड़ाती बिजली जानलेवा साबित होती है. एक संयोग ही होता कि जहां बिजली गिरी हो वहां कोई इंसान उस समय मौजूद ना हो. बिजली गिरते समय 200 किलो एम्पियर की मात्रा में होती है जो इंसान को मारने लिए जरूरी कम से कम बिजली से बहुत ही ज्यादा है. अब नई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने गिरती बिजली से बचने का एक ऐसा उपाय बताया है जो उनके मुताबिक करीब 90 फीसदी कारगर है.

अपने प्रयोग के नतीजों की जानकारी देते हुए शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि सबसे अच्छा यही होगा कि ऐसे हालात में घर से ही बाहर ना निकला जाए. जर्मनी के इलमेनो यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियर रेने माच की अगुआई में हुए शोध में बताया गया कि बारिश में भीगा सिर, सूखे सिर की तुलना में बिजली गिरने के असर से ज्यादा बच सकता है.

शोधकर्ताओं ने दो आर्टिफीशियल मानवीय सिर लिए और एक को गीला रख कर और एक को सूख रख कर यह जानने का प्रयास किया कि सतह के गीलेपन से इंसान के सिर पर गिरने वाली बिजली में किस तरह का अंतर आ जाता है. उन्होंने यह ध्यान रखा कि जो आर्टिफिशियल सिर उन्होंने बनाए हैं, उनकी सुचालकता वैसी ही हो जैसी कि असली इंसानी सिर की होती है.

How to survive during lightning storm, OMG, Amazing News, Shocking News, wet head, thunder storm, lightning strike,

बताया जाता है कि बिजली गिरने के खतरे के समय ऊंचे पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

इसके बाद वैज्ञानिकों ने सूखे और गीले दोनों ही सिरों पर 42 किलोएम्पियर की बिजली गिराई उन्होंने पाया कि सूखे की तुलना में गीला सिर में चोटें कम आई हैं.  उन्होंने देखा कि गीले सिर में कम बिजली शरीर में प्रवेश करती है. दिमाग के अंदर घुसने वाली यह ऊर्जा 32.5 फीसदी कम होती है.

यह भी पढ़ें: नॉपृथ्वी पर अगर ऑक्सीजन 90 फीसदी हो जाए, तो जानते हैं क्या होगा? आपको भी नहीं रही होगी ऐसी उम्मीद!

साफ था कि सूखे सिर की तुलना में गीले सिर पर बिजली गिरने से बचने का असर काफी कम था. शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ऐसे हालात में सिर गिला करने से बचने की संभावना 70 से 90 फीसदी बढ़ जाती है. वहीं आम तौर पर जो उपाय बताया जाता है, उसमें सलाह दी जाती है कि कभी जमीन पर सीधे ना लेटे बल्कि गेंद का आकार बनाकर बैठें और अपने हाथ से कान बंद कर लें, कोशिश करें कि जमीन से संपर्क कम से कम हो. कभी किसी अकेले पेड़ के नीचे ना खड़े हों. इन उपायों में यह नया उपाय भी शामिल कर लें.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source link