सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आपने भूत प्रेत की कई कहानियां सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको उस अद्भुत और अजीबो गरीब खबर के बारे में बताएंगे जिसको जान कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल बलिया के दो शख्स मौत के बाद भी जमीन का कारोबार कर रहे थे. बता दें कि रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले अजीमुद्दीन की मृत्यु 1961 में हो गई. जबकि शोएब 2019 में चल बसे. उसके बाद भी इन दोनों के नाम से जमीन का कारोबार हो रहा था. पूरे मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
पूरब मोहल्ला नई मस्जिद रसड़ा बलिया निवासी शिकायतकर्ता फहीम कुरैशी की शिकायत और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है की मृतक का फर्जी हस्ताक्षर करके जमीन की रजिस्ट्री कराई गई. इन लोगों ने मृतकों के ऊपर मुकदमा दाखिल किया था. जिसमे शोएब की मृत्यु 2019 में और अजीमुद्दीन की मृत्यु 1961 में ही हो चुकी है. मरने के बाद भी इन आरोपियों ने मृतकों को पक्षकार बनाकर 229 बी का मुकदमा एसडीएम रसड़ा न्यायालय में दाखिल किया गया.
जमीन को लेकर कर दिया बड़ा खेल…
मृतकों की जमीन को लूटपाट व हड़पने की नियत से समूह बनाकर कुछ लोगों ने मृतकों को ही जिंदा कर दिया, यही नहीं साहब इन लोगो ने 05/10/2021 को मृतकों के वकील नियुक्त कर समझौता भी दाखिल कर दिया था. यहीं पर यह लीला समाप्त नहीं होती है बल्कि जमीन की खरीद बिक्री भी कर दी गई. जिसके बाद न्यायालय के आदेश रसड़ा कोतवाली ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इन नौ लोगों पर मुकदमा…
रसड़ा पुलिस ने मृतकों की जमीन को गलत तरीके से हड़पने के प्रयास के मामले में धारा 419, 20, 67, 68, 71और 506 में आरोपी रेयाज अहमद, फैयाज अहमद, मुस्ताक, मुमताज, मुशरफ जांहगीर, सायरा बानो, सुमन जायसवाल और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
.
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 10:26 IST