अपनी आंखों पर है नाज़, तो गिनकर बताइए, तस्वीर में हैं कितने ‘m’?

How many m can you spot in this picture: सोशल मीडिया पर हमेशा ही चीज़ें सिर्फ टाइम पास करने के लिए नहीं होती हैं. यहां भी कई बार कुछ ऐसी दिलचस्प चीज़ें भी मिल जाती हैं कि आप उसे दूसरों को भी फॉरवर्ड करते हैं और खुद भी एंजॉय करते हैं. ऐसे ही कंटेंट में से एक होते हैं ब्रेन टीज़र्स. इनमें दिया गया चैलेंज अगर आप पूरा करने बैठ जाएं, तो वक्त कब गुजर जाता है, पता ही नहीं चलता.

पहले ये पहेलियां सिर्फ अखबारों या मैगज़ीन में होती थीं, अब लगभग इंटरनेट के हर मंच पर आपको ऑप्टिकल एल्यूज़न और ब्रेन टीज़र्स मिल जाएंगे. इनमें से कुछ तो आसान होते हैं लेकिन कुछ पज़ल्स काफी घुमाऊ होते हैं. कई बार तो हम इन्हें देखकर भी नहीं समझ पाते हैं कि हमें आखिर ट्रिक कहां किया जा रहा है. जो पज़ल हम आज लाए है, उसे शेयर किया गया है ट्विटर पर और लोगों को ये काफी पसंद आ रही है.

तस्वीर में हैं कितने‘m’?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसमें एक जगह पर प्रिंटिंग स्मॉल लेटर्स में m और n लिखे हुए हैं. आपको तस्वीर के साथ ही चैलेंज दिया गया है कि ये आंखों का टेस्ट है और आपको बताना है कि यहां आपको कितने ‘m’दिखाई दे रहे हैं? इस दिलचस्प तस्वीर में बने पज़ल को बहुत से लोगों ने सॉल्व करने का ट्राई किया है. आप भी ज़रूर देखिए कितनी देर में आप सही जवाब तक पहुंच पाते हैं.

How many m can you spot in this picture, how many m can you spot, optical illusion challenge, can you spot 10 m in this picture, How many m can you spot, can you spot m in this picture, spot m in this picture

लेटर्स के बीच में आपको कुल कितने ‘m’ दिखाई दे रहे हैं? (Credit- Instagram/@PicturesFoIder)

क्या मिल पाया सही जवाब?
यूं तो इस सवाल के जवाब में लोगों ने अलग-अलग चीज़ें कही हैं लेकिन कुछ ही लोग हैं, जो सही गिनती तक पहुंच पाए हैं. कुछ स्मार्ट लोगों ने 11 ‘m’ढूंढ निकाले हैं लेकिन कुछ लोग थे, जो 8 पर ही रुक गए

How many m can you spot in this picture, how many m can you spot, optical illusion challenge, can you spot 10 m in this picture, How many m can you spot, can you spot m in this picture, spot m in this picture

इसका सही जवाब 10 ‘m’ है. (Credit- Instagram/@PicturesFoIder)

इस सवाल का सही जवाब आपको हम तस्वीर में बता रहे हैं. इसका सही जवाब 10 ‘m’ है. 8 ‘m’ तो आपको नीचे की लाइनों में ही मिल जाते हैं, जबकि दो ‘m’ऊपर के सवाल में लिखे हुए हैं. ऐसे कुल ‘m’ हो जाते हैं 10. है ना ट्रिकी पर मज़ेदार…

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link