विमान में यात्रियों की सुरक्षा हर एयरलाइन के लिए नाक का सवाल रहता है. वे कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती.आपने सुना होगा कि कई बार छोटी सी बात पर भी टेकऑफ के समय फ्लाइट को रोक दिया जाता है. क्योंकि एक बार विमान ने उड़ान भर ली, फिर उसमें कोई खराबी आ जाए तो संभालना मुश्किल होता है. लेकिन सोचिए कि फ्लाइट टेकऑफ होने वाली है, तभी विंग टूट जाए. और अचानक एक कर्मचारी उसे टेप से चिपकाने लगे. सोचकर ही डर लगेगा. एक महिला ने ऐसा होते देख लिया और अब उसने विमान में न बैठने की कसम खा ली है. मगर हकीकत अजीबोगरीब है.
अलबामा की रहने वाली महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. महिला स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट लेने के लिए नैशविले इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंची थी. विमान की विंडो शीट पर वह बैठी हुई थी. फ्लाइट टेकऑफ होने ही वाली थी कि महिला ने देखा कि एयरलाइन स्टाफ फ्लाइट की विंग को टेप से चिपका रहा है. वह हैरान रह गई. उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. उसने कहा, मैं अब कभी भी एयरलाइन से ट्रेवल नहीं करुंगी. यह खतरनाक है. टेप लगाकर विमान की मरम्मत की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग एयरलाइन को जमकर कोस रहे हैं. लेकिन कहानी कुछ और ही है.
कोई आम टेप नहीं बल्कि स्पीड टेप
एविएशन एक्सपर्ट के मुताबिक, दरअसल जिस टेप से विंग को चिपकाया जा रहा है, वह कोई आम टेप नहीं बल्कि स्पीड टेप के नाम से जाना जाता है. यह एल्यूमीनियम का बना होता है और खास तौर पर विमानों की मरम्मत में ही इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह इतना मजबूत होता है कि 600 मील प्रति घंटे यानी तकरीबन 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं को भी झेल सकता है. यह प्लेन की मरम्मत के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. हालांकि, हर बार इसका इस्तेमाल नहीं होता. यह तभी होता है जब जल्दी हो, विमान टेकऑफ होने वाला हो और कोई विकल्प न हो.
वीडियो वायरल होते ही लोग शॉक रह गए
वीडियो वायरल होते ही लोग शॉक रह गए. कई लोगों ने कहा, यह तो सुरक्षा के साथ समझौता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. क्लिप दो दिन पहले ही पोस्ट की गई थी और अब तक 20 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. 10000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने जानना चाहा कि सच में टेप से मरम्मत की जा रही थी. कुछ लोगों ने इसके बारे में जानकारी भी शेयर की. एक ने कहा-मुझे दिख जाए तो मैं तो तुरंत उतर जाऊं. हालांकि, बहुत सारे लोगों ने मजाक भीबनाया. उन्होंने कहा, एयरलाइन को आपसे ज्यादा अपने विमान की चिंता है. आप बिल्कुल परेशान न हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 14:04 IST