Viral Video Of Man Being Dragged for Quarantine: दुनिया भर में 3 साल पहले कोरोना वायरस नाम की खतरनाक महामारी आई, जिसने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया. अब दुनिया के तमाम देशों में इस बीमारी से लगभग निजात मिल चुकी है और लोग अपनी ज़िंदगी सामान्य तौर पर जीने लगे हैं. हालांकि जिस देश से इसकी शुरुआत हुई, वहां आज भी इस बीमारी का कहर जाती है. चीन में इस वक्त कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है और वहां के लोग सरकार की ओर से लगाई जा रही पाबंदियों का विरोध कर रहे हैं.
चीन में कोरोना से पीड़ित एक शख्स ने जब क्वारंटाइन के लिए जाने से मना किया तो अधिकारी उसे खींचते हुए अपने साथ ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स अपने घर को छोड़कर जाना नहीं चाहता था लेकिन अथॉरिटी की ओर से उसे ज़ोर-ज़बरदस्ती करके ले जाया जा रहा था. इस संघर्ष का वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है.
खींचकर कोरोना मरीज़ को ले गए अधिकारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर के सोफे पर बैठा है और दो लोग उसे वहां से ज़बरदस्ती खींचते हुए ले जा रहे हैं. ये लोग चीन में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में इसे ले जाना चाहते हैं लेकिन ये शख्स वहां जाने को तैयार नहीं हैं. शख्स खींचने और घसीटने वाला ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. आप भी इसे देखिए.
A man was dragged out of his home in China after allegedly refusing to go to a quarantine facility. Authorities said they later apologized for “pulling and dragging” him. https://t.co/WiOA9AQSSA pic.twitter.com/TjM68WViLO
— CNN (@CNN) December 2, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 20:01 IST