कई बार ज़िंदगी के कई मोड़ पर लोगों को ऐसे हालात हो जाते हैं जिसका सामना करने कि हिम्मत हर किसी में नहीं होती. कुछ लोग जीवन में आने वाली बड़ी परेशानियों के आगे इस कदर घुटने टेक देते हैं कि उन्हें ज़िंदगी से ही डर होने लगता है. और वो अपनी ही जान का बोझ नहीं उठाना चाहते. फिर डिप्रेशन के हालात में आत्महत्या की कोशिश तक करने लग जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है ,जहां सुसाइड करने की कोशिश करती एक महिला को शख्स ने जबरदस्त तरीके से बचाया.
ट्विटर के Communicator of Ilorin पर शेयर एक वीडियो में बिल्डिंग की खिड़की पर बैठी महिला सुसाइड की कोशिश करती है. जिसे फायर फाइटर जबरदस्त तरीके से बचाता दिखाई दिया. वीडिओ काफी पुराना है जो दोबारा सोशल मीडिया पर शेयर होते ही जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो को करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
महिला ने की ऊंची इमारत की खिड़की से सुसाइड की कोशिश
वायरल वीडियो में एक महिला ऊंची इमारत के 10वीं मंजिल की एक खिड़की पर बैठी दिखाई देती है. जो इस कदर डिप्रेशन में थी कि इस इस तरीके से सुसाइड की कोशिश करती है. इस बात की जानकारी होते ही फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे थे और फिर बिल्डिंग की छत के रास्ते आकर फायर फाइटर ने महिला को जबरदस्त तरीके से बचाया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल फाइटर ऊपर से आया आइ और तेजी से आते ही महिला को ऐसी लात मारी की वो खिड़की से बाहर की बजाय घर के अंदर जा गिरी और इस तरह कूदकर जान देने की उसकी प्लानिंग फेल हो गई.
Vid of a Japanese firefighter rescuing a suicidaI lady was a job well-done 🔥😂😂😂😂😫 pic.twitter.com/8ocMHJahPN
— Communicator of Ilorin (@usman__haruna) October 13, 2022
फायर फाइटर ने लात मारकर किया महिला का रेस्क्यू
वीडियो में जिस तरह से फायर फाइटर ने हिम्मत और समझदारी का नमूना पेश किया. वो काबिलेतारीफ है. जिसने भी वीडियो देखा वो उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाया. वीडियो को अब तक 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो जैपनीज़ फायर फाइटर का बताया जा रहा है, जिसके कैप्शन में भी लिखा गया है- ‘एक जापानी अग्निशामक का एक आत्महत्या करने वाली महिला को बचाने का काम अच्छी तरह से किया गया था’. हालांकि कुछ यूजर्स ने वीडिओ को ब्राज़ील का भी बताया है. वीडिओ चाहे जहां का भी हो. सुसाइड करना गलत है, और फायर फाइटर ने महिला को बचाने का अपना काम बखूबी निभाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Rescue operation, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 12:59 IST