सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने नीरव मोदी के मामले में वीडियो के लिंक के जरिये लंदन में मेजिस्ट्रेट कोर्ट में साबुत दिए। बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने कहा की नीरव मोदी को भारत में निष्पक्ष ट्रायल नहीं मिल पायेगा।
बैंक से करोडो रुपियो की धोखादड़ी करने वाले नीरव मोदी लंदन भाग गए। नीरव मोदी मामले में सुनवाई के दौरान १३० मिनट के बयान में काटजू ने आरोप लगाया है की भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट के जज ने दावा किया है की जाँच सीबीआई और राजनितिक नेताओ के इशारो पर काम कर रहे है। यह पांच दीवसीय सुनवाई में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सुनवाई होनी है।
काटजू ने अपने आरोपों में कई केस और मुद्दों को रखा जिसमे पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ और अयोध्या पर दिया गया फैसला शामिल है। उन्होंने ने रिटायरमेंट के बाद जजों की नियुक्ति,मीडिया ट्रायल और न्यायपालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी रखा।