पालतू अजगर बन गया मालिक का काल

ajgar

कई लोगों को पालतू जानवर पालने का काफी शौक सभी को होता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पालतू जानवरों की जगह जंगली और खतरनाक जानवरों को पालने का शौक होता है। ऐसे ही एक शख्स थे डॉ. डैन ब्रैंडन जिन्होंने एक ख़तरनाक अजगर पाल रखा था लेकिन उनके इस अजगर के प्यार ने ही उनकी जान ले ली।

Image result for अजगर

जी हां, 31 साल के  डैन ने 10 सापों को अपने घर में पाल रखा था। उनके पास ऐफ्रीकन रॉक पाइथान भी था। डैन ने अपने सबसे खास पालतू अजगर का नाम टाइनी रखा था। पिछले साल अगस्त में उनकी इसी पालतू अजगर (मादा) ने उनकी जान ले ली थी। कोर्ट में डैन की मां ने बताया कि उनके बेटे की मौत दम घुटने के कारण हुई और इसकी जिम्मेदार उनकी पालतू अजगर थी।

Image result for पालतू अजगर ने ली जान

उनकी मां ने कोर्ट को बताया कि जिस दिन डैन की मौत हुई उस दिन वह घर में ही थी। अचानक उन्होंने डैन के कमरे से तेज आवाज सुनाई दी, जब वह वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके बेटे की हालत बहुत खराब हो चुकी थी और टाइनी वहां मौजूद नहीं थी। 

अगर एक्सपर्ट्स की बात माने तो तमाम एक्सपर्ट यही कहते हैं कि कोई भी जानवर पालो लेकिन उसका ध्यान भी पूरा पूरा रखो क्योंकि बिना ध्यान से हम किसी भी किसी भी जानवर का पालन पोषण करते हैं तो कहीं ना कहीं खतरा बहुत बढ़ जाता है यहां तक कि कई बार आदमी जानवरों के लालन पोषण में अपनी जान भी गंवा बैठता है।

Related image


वनरक्षक विभाग के कई एजेंटों का मानना है कि कभी भी टाइगर जैसे जानवर को नहीं पालना चाहिए क्योंकि खून लगने पर वह आदमी की जान ले सकता है इसी तरह अजगर जैसे खतरनाक जानवर भी हमको नहीं पालना चाहिए क्योंकि डॉक्टर डेन ब्रेंडन जिन्होंने खतरनाक अजगर पाल रखा था जिनकी वह बचपन से सेवा करते थे उन्होंने अपनी जान गवा दी और इस बात का सबूत है कि हमें जानवरों का ध्यान पूरे देखरेख में करना चाहिए।