15 मिनट की राइड के लिए Uber ने मांगे 32 लाख रुपये ! बिल देखकर सदमे में आया कस्टमर

[ad_1]

Drunk Customer Charged 32 Lakh for 6 km: आज से कुछ साल पहले तक इंसान को कहीं भी आना-जाना हो तो सबसे बड़ी दिक्कत साधन की होती थी. अब ज़माना बदल चुका है और अलग-अलग के ऐप के ज़रिये लोग मिनटों में अपने लिए कैब बुक कर लेते हैं. इस सुविधा के होने से न तो उन्हें ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है और न ही लेट-लतीफी का शिकार होना पड़ता लेकिन कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां भी पैदा हो जाती हैं, जो सामान्य से अलग होती हैं.

आपने राइड बुक करने वाले तमाम ऐप्स के बारे में तरह-तरह की खबरें सुनी होंगी. ये भी देखा होगा कि जब डिमांड ज्यादा होती है, तो ये कैसे मुंहमागे रेट वसूलने लगते हैं. ऐसे ही शराब के नशे में शख्स ने Uber से अपने लिए कैब बुक की. लगभग साढ़े 6 किलोमीटर के सफर के बाद जब 32 लाख रुपये का बिल उसके सामने आया, तो इसे देखकर वो बुरी तरह सदमे में आ गया.

15 मिनट की राइड के 32 लाख रुपये!
इंग्लैड के ग्रेट मैनचेस्टर में रहने वाले 22 साल के ओलिवर कैपलैन (Oliver Kaplan) के साथ ये अजीबोगरीब घटना घटी. वो अपने दोस्तों के साथ जाकर पार्टी करने के मूड में था. ऐसे में उसने अपनी लोकेशन के 6.4 किलोमीटर दूरी की एक ट्रिप बुक की, जिसका बिल लगभग £10 यानि 921 रुपये आना चाहिए था. हैरानी की बात ये है कि वो अगले दिन जब सोकर उठा तो पता चला कि Uber की ओर से उसके अकाउंट से £35,427.97 यानि 32 लाख रुपये डिडक्ट करने की कोशिश की गई. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी राइड सिर्फ 15 मिनट की थी, फिर आखिर ये 32 लाख रुपये किस बात के थे?

छोटी सी गलती, बड़ा घोटाला
ओलिवर के मुताबिक वो रोज़ाना रात में Uber से ही घर आता था और 900 रुपये के आसपास बिल बनता था, जो डेबिट कार्ड से कट जाता था. जब उसने कस्टमर केयर से इस चौंकाने वाले बिल के बारे में पूछा तो पता चला उसने ड्रॉप लोकेशन ऑस्ट्रेलिया में मौजूद Ashton-under-Lyne की डाल दी थी, जो वहां से 16 हज़ार किलोमीटर की दूरी पर थी. गनीमत ये रही कि ओलिवर के अकाउंट में इतने पैसे नहीं थे कि 32 लाख रुपये कट पाते, वरना उनके लिए बड़ी मुश्किल हो जाती. फिलहाल कंपनी की ओर से उनका फेयर ठीक करके मामला सुलझाया जा चुका है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

[ad_2]

Source link