मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लोनी में रहने वाले 79 वर्षीय किसान 2015 से अब तक 200 से अधिक शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इनकी शिकायत है कि मेरे खेत में लगी हुई गन्ने और मक्के की फसल को जंगली सूअर नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनकी शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान तो लिया, लेकिन मुआवजा कम दिया. नाराज किसान ने दोबारा से शिकायत की तो उन्हें 2019 में आदतन शिकायतकर्ता घोषित कर दिया.
अब किसान ने 6 माह बाद छोटा बोरगांव और गारबल्डी क्षेत्र में 40 एकड़ में लगी मक्के की फसल को सूअरों ने नुकसान पहुंचाया तो किसान डिप्टी कलेक्टर के सामने खड़ा हो गया और लिखित में समस्या बताई.
किसान ने दी जानकारी
किसान जगन्नाथ पाटिल ने लोकल 18 की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि मैं लोनी क्षेत्र का रहने वाला हूं. मेरी खेती छोटा बोरगांव और गारबल्डी क्षेत्र में 40 एकड़ है. मैंने अभी फिलहाल में मक्के की फसल लगाई है. 2015 से सूअर मेरी गन्ना और मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मैंने 200 से अधिक शिकायत की हैं. प्रशासन ने मेरी शिकायत पर कार्रवाई किए बिना मुझे शिकायतकर्ता घोषित कर दिया. मैंने शिकायतें करने में करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं और करीब 70 किलो रद्दी मेरे घर में जमा हो गई है. लेकिन मेरी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. जिससे मेरा 9 साल में क़रीब ढाई करोड़ रुपए की फसल को नुकसान हुआ है. नुकसान अधिक होने पर प्रशासन केवल 25 से 30% नुकसान बताता है.
डिप्टी कलेक्टर ने यह दी जानकारी
जब डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि एक किसान ने आवेदन दिया है. तहसीलदार को मार्क किया है. देखते हैं नियमित शिकायतकर्ता होगा तो कार्रवाई करेंगे और सही शिकायत होगी तो नियम अनुसार उसे मुआवजा दिया जाएगा.
.
Tags: Ajab ajab news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Sarkari Yojana
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 09:31 IST