'); ?> लोगों की उम्र बढ़ती है लेकिन इनकी घटती जा रही है! आखिर कैसे हुआ ये कमाल? – नया विषय

लोगों की उम्र बढ़ती है लेकिन इनकी घटती जा रही है! आखिर कैसे हुआ ये कमाल?

Women Looks Half of Her Age:हर किसी को अपनी उम्र से कम दिखने की चाहत होती है. कई बार हम ऐसे लोगों से टकराते हैं, जो अपनी असल उम्र से ज्यादा दिखते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी उम्र से कम दिखते हैं. ऐसे लोगों को मानो कुदरत एंटी एजिंग टेक्निक के साथ बनाकर भेजती है. ऐसी ही कुछ महिलाओं (Woman Looks Younger Than Her Age) के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो अपनी उम्र की आधी दिखती है.

कुछ लोगों की उम्र मानो थम सी जाती है और वो सालों साल एक जैसे ही दिखते हैं तो कुछ लोगों की उम्र ऐसा लगता है कि पीछे की ओर चल रही है. ऐसी ही महिलाओं के टॉप सीक्रेट्स हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके भी काम आ सकते हैं. वैसे तो हर किसी के शरीर को सूट करने वाली अलग-अलग चीज़ें होती हैं लेकिन नुस्खे आजमाकर ही रिजल्ट जाना जा सकता है.

इन महिलाओं ने थामी उम्र की डोर
डेली स्टार ने कुछ ऐसी महिलाओं को लिस्ट किया है, जो अपनी उम्र से करीब आधी दिखती हैं. इनमें सबसे पहला नाम गेमशो मॉडल एंबर लैनकैस्टर का है, जो हैं तो 41 साल की, लेकिन वो आपको 22-23 साल से ज्यादा नहीं लगेंगी. अगर नहीं यकीन हो रहा है तो आप उनकी तस्वीरें देख लीजिए. वे अपने युवा दिखने के पीछे कुछ क्रीम और सीरम को वजह बताती हैं.

Anti Aging Tips, age reversing technology, anti ageing tips can make the difference, Woman Looks Younger Than Her Age, Women Looks Half of Her Age

एंबर लैनकैस्टर हैं तो 41 साल की, लेकिन वो आपको 22-23 साल से ज्यादा नहीं लगेंगी. (Credit-amberlancaster/Instagram)

ऐसी ही एक और महिला हैं एला, जो फिटनेस फ्री हैं. 52 साल की उम्र में भी बिना बोटॉक्स और इंजेक्शन को वो अपनी उम्र से 15 साल छोटी दिखाई देती हैं. वे अपनी त्वचा पर विटामिल सी, हायलुरॉनिक एसिड, रिटिनॉल, संस्क्रीन लगाती हैं. इसके अलावा वे कोलाजेन पीती हैं और चेहरे की एक्सरसाइज़ भी करती हैं.

Anti Aging Tips, age reversing technology, anti ageing tips can make the difference, Woman Looks Younger Than Her Age, Women Looks Half of Her Age

एला 52 साल की उम्र में भी 15 साल छोटी दिखाई देती हैं. (Credit-tiktok.com/@msdongan)

मिस डोंगेन नाम की 42 साल की महिला का दावा है लोग उसे 25 साल का समझ लेते हैं. उनकी फिटनेस के अलावा कुछ कोरियन प्रोडक्ट्स को बताती हैं. इसके अलावा उनका भरोसा डेर्मा रोलर पर भी है, जो फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करता है.

Anti Aging Tips, age reversing technology, anti ageing tips can make the difference, Woman Looks Younger Than Her Age, Women Looks Half of Her Age

मिस डोंगेन नाम की 42 साल की महिला का दावा है लोग उसे 25 साल का समझ लेते हैं. (Credit-tiktok.com/@msdongan)

इसाबेल नाम की 31 साल की महिला अपनी उम्र से बिल्कुल आधी दिखती है. हालांकि वे इसके लिए काफी मेहनत करती हैं. खासतौर पर अपने चेहरे के लिए वो अलग से टॉवल रखती हैं और इसे ठंडे पानी से धोने की वकालत करती हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link