Man hunting birds with bare hands: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पक्षियों का शिकार करते हुए दिखता है. आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है, ये करना तो चुटकियों की बात है. दाना डालो, जाल फेंको और पक्षी उसमें फंस जाएंगे. अगर कोई शख्स बिना जाल के ऐसा करते तो, और वो भी अपने नंगे हाथों से तो, सोच में पड़ गए ना- ऐसा कैसे. वह आदमी कुछ ऐसा ही करते हुए दिखता है.
ट्विटर पर @cctvidiots नाम के यूजर इस वीडियो को पोस्ट किया है. जिसके साथ यूजर ने लिखा है, नंगे हाथों से पक्षियों का शिकार करता भारतीय आदमी. यह वीडियो चक्कर में डालने वाला है क्योंकि इसमें एक शख्स अपने नंगे हाथों से 37 सेकंड में दो पक्षियों का शिकार करते हुए दिखता है. वह जिस तेजी से पक्षियों को पकड़ते हुए दिखता है, वो समझ से परे लगती है. वीडियो में उस शख्स के हाथों की सफाई देख कर यकीनन आप अचरज में पड़ जाएंगे. वीडियो को अब तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Indian man hunting birds with bare hands pic.twitter.com/tfMfRGAz55
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 5, 2023
ऐसे शिकार करते दिखा शख्स
वीडियो में दिखता है. एक शख्स जमीन पर बैठा हुआ है. वह दानों को जमीन पर डालता है. तभी कुछ पक्षी फुदकते हुए दाना चुनने के लिए उस शख्स से पास आते हैं. इसी बीच, वह शख्स उनमें से एक पक्षी को अपने नंगे हाथों से पकड़ता है और उसे अपनी गमछे में छिपा लेता है. इस दौरान उस शख्स के पास में एक महिला भी बैठी हुई दिखती है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. उन्होंने इस शख्स के पक्षियों के पकड़ने के तरीके पर हैरानी जाहिर की है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 15:30 IST