'); ?> टिकटोक के बैन होने के बाद यूट्यूब ने लांच किया ‘शार्ट्स’ ऐप – नया विषय

टिकटोक के बैन होने के बाद यूट्यूब ने लांच किया ‘शार्ट्स’ ऐप

youtube shorts
source:https://www.theverge.com/

भारत में बेहद लोकप्रिय टिकटोक ऐप बैन होने के बाद अब यूट्यूब और फेसबुक ने भी टिकटोक का नया विकल्प लाने जा रहे है। फ़िलहाल यूट्यूब टिकटोक के विक्लप के तौर पर शार्ट्स नाम का ऐप लांच कर रहा है।

दूसरी तरफ फेसबुक भी लासो नाम ऐप का टेस्टिंग चुपचाप ब्राज़ील में कर रहा है। यूट्यूब शार्ट्स के जरिये लोग छोटे छोटे वीडियोस बना के टिकटोक की तरह अपलोड कर सकते है। इस ऐप में आप यूट्यूब के लाइसेंस वाले गानों पर वीडियो बना सकते हो। रिपोर्ट के मुताबिक टिकटोक में जिस तरह ऑडियो के चुनाव का विकल्प होता है उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स में भी विकल्प होगा। यूट्यूब शॉर्ट्स में ऑडियो को लेकर कोई कॉपीराइट नहीं आएगा क्युकी इस लिस्ट में लाइसेंस वाले ही गीत संगीत होंगे।

youtube shorts
source:https://www.theverge.com/

पिछले २ सालो में टिकटोक की लोकप्रियता भारत में तेजी से बढ़ती जा रही थी और अकेले भारत में ही २० करोड़ यूजर्स रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के ऐप स्टोर से टिकटोक एक साल में 84 करोड़ 20 लाख बार डाउनलोड हुआ। यानि की 15 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दिखी।