क्या है आग? आसान लगता है ये सवाल, पर इसका जवाब कैसे देंगे आप?

सवाल मामूली सा है. आग क्या होती है. अगर आपसे पूछा जाए तो आप क्या जवाब देंगे. क्या जलने की प्रक्रिया होती है या उसका नतीजा? क्या यह एक ऐसी चीज जो गर्म होती है, जला सकती है? इसका ना कोई आकार होता है ना ही एक रंग! क्या यह कोई गैस होती है या फिर कुछ और ही होती हैय़ और उससे भी रोचक बात तो यह है कि इसके अलग अलग रंग कैसे बन जानते हैं? इस समझना समझाना उतना आसान नहीं है जितना लगता है.

साइंस ने लिहाज से देखा जाए तो आग ऐसी प्रक्रिया है जिससे गर्मी और रोशनी दोनों निकलती है. यह रासायनिक प्रतिकियाओं और उनका असर है जिसे हम कुल मिला कर आग कहते हैं. इसमें ज्वलन या कंबशन की प्रक्रिया होती है. इसकी प्रतिक्रियाओं में ऑक्सीजन की उपस्थिति का होना, जलने वाली चीज और एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है.

ऊपर बताई गई बातों में बदलाव आग का प्रकार बदल सकता है. इससे उसके रंग में बदल जाते हैं. लेकिन आग से रंग की प्रमुख वजह जलने वाला पदार्थ होता है. मोमबत्ती को आग के जलने की प्रक्रिया को समझने और समझाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इसके जलने के लिए सभी जीजें होती है और हवा कि गैर मौजूदगी में यह नहीं जल सकती है.

What is fire, meaning of fire, explain fire, OMG, Amazing News, Shocking News,

गैस फ्लेम अलग तरह की आग होती है और उसका रंग उसके पदार्थ के कारण अलग होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

आग के प्रकार में गति की भी अहमियत होती है. आम तौर पर आग से जल सकने वाली चीजों को ज्वलनशील पदार्थ कहा जाता है, लेकिन कुछ चीजें इतनी जल्दी आग पकड़ते हैं जिससे उनमें विस्फोट हो जाता है. ऐसी चीजों को विस्फोटक पदार्थ कहते हैं. इनमें से भी कुछ को नियंत्रित किया जा सकता है. रसोई घर में खाना पकाने के लिए जलने वाली गैस इसी की मिसाल है. वहीं बारूद जरा सी चिंगारी में ही अनियंत्रित विस्फोट कर देती है.

यह भी पढ़ें: कभी सोचा है, स्पेस में कितनी है धूल, आखिर कहां से और कैसे आई ये? 

वैसे तो हर पदार्थ किसी ना किसी हालात में जल सकता है. पर सामान्य हालात में जल सकने वाले पदार्थ ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इनके जलने  पर जो गर्मी निकलती है उसका उपयोग कई कामों में होता है. ज्यादा गर्मी पैदा करने वाला ईंधन बेहतर कहा जाता है. लेकिन उन्हें काबू करना मुश्किल हो जाता है. तो अगली बार यदि आप से कोई आग के बारे में कोई सवाल पूछे तो आप क्या बताएंगे?

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source link

1 thought on “क्या है आग? आसान लगता है ये सवाल, पर इसका जवाब कैसे देंगे आप?”

  1. Hey Guys,

    Warning: From February 2024, all existing email autoresponders will become obsolete!

    In fact, if you want to send marketing emails, promotional emails, or any other sort of emails starting in February 2024, you’ll need to comply with Gmail’s and Yahoo’s draconic new directives.

    They require regular marketers like you and I to setup complex code on sending domains… and existing autoresponders like Aweber and GetResponse are not helping: they’re requesting you do all the work, and their training is filled with complex instructions and flowcharts…

    How would you like to send unlimited emails at the push of a button all with done-for-you DMARC, DKIM, SPF, custom IPs and dedicated SMTP sending servers?

    What I mean by all of that tech talk above, is that with ProfitMarc, we give you pre-set, pre-configured, DONE-FOR-YOU email sending addresses you can just load up and mail straight away.

    We don’t even have any “setup tutorials” like other autoresponders either, because guess what: we already did all the setup for you!

    All of our built-in sending addresses and servers are already pre-warmed with Gmail and Yahoo and they’re loving us: 99% inbox rate is the average!

    ⇒ Grab your copy here! ⇒ https://ext-opp.com/ProfitMarc

Comments are closed.