मौत इस दुनिया की सबसे दुखद सच्चाई है जिससे कोई पार नहीं पा सकता. इस दुनिया में जो भी जीव आया है, उसका मरना तय है. इंसान के पैदा होने के समय का अंदाजा तो डॉक्टर लगा सकते हैं, पर वो कब मरेगा, इसके बारे में कोई नहीं जान सकता. पर क्या जानवर इस बात को जान सकते हैं कि वो कब मरेंगे? ये काफी पेचीदा शब्द है क्योंकि जानवरों (Can animals predict own death) पर चाहे जितने भी शोध हो जाएं, वो असल में क्या सोचते हैं, क्या मेहसूस करते हैं, वो इंसान कभी नहीं जान सकते.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर हैरान करने वाले सवाल लोगों द्वारा पूछे जाते हैं और उनके जवाब भी आम लोग ही देते हैं. ऐसे में इन सवालों या जवाबों के सही होने की पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती है. हाल ही में ऐसा ही एक अजीबोगरीब सवाल किसी ने पूछा. सवाल है- “वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?” (Can any animal predict death) सवाल काफी रोचक है, क्योंकि सवाल पूछा गया है, तो शायद इसका मतलब ये होगा कि वास्तव में कोई ऐसा जीव इस दुनिया में होगा, जिसको मौत का पता पहले ही हो जाता होगा.
लोगों ने क्या दिया जवाब
चलिए देखते हैं कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका क्या उत्तर दिया. विमल सक्सेना नाम के व्यक्ति ने कहा- “बंदर, कुत्ते एवं अनेको जानवरों को अपनी मृत्यु का पूर्वाभास हो जाता है. सोचकर बताइयेगा कि बीमारी इत्यादि से मरे हुए जानवर आपको सड़क पर पड़े मिलते हैं कभी, नहीं मिलेंगे क्योंकि प्रायः जानवर अपनी मृत्यु का पूर्वाभास होते ही किसी निश्चित स्थान पर जाकर प्राण त्याग देते हैं.” तुषार मिश्रा नाम के शख्स ने कहा- “बिच्छु ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.”
क्या कहते हैं जानकार?
विज्ञान से जुड़ी न्यूज वेबसाइट हाउ स्टफ वर्क्स ने इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट काफी सालों पहले पब्लिश की थी, जिसमें बताया गया कि कैसे कुछ जीव मौतों का अंदाजा लगा लेते हैं. ब्रिटेन में ऑस्कर नाम की एक बिल्ली का खुलासा हुआ था जो इंसानों की मौत का अंदाजा उनके मरने से कुछ घंटे पहले लगा लेता था. दूसरी ओर ये भी बताया गया कि कुछ कुत्ते, अपने मालिक के फिट आने से पहले अंदाजा लगा लेते थे कि उन्हें फिट आने वाला है. वैज्ञानिकों ने बताया कि जानवरों के सेंस, सूंघने, सुनने और गौर करने की शक्ति भी उन्हें कई खतरों को पहले से महसूस करने की ताकत देती है. हालांकि, इस रिपोर्ट इस बात का साफ खुलासा नहीं किया गया कि वाकई जानवर अपनी मौत का अंदाजा पहले से लगा लेते हैं या नहीं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 06:01 IST