'); ?> उम्र के साथ हमारी आवाज क्यों बदल जाती हैं? मह‍िलाओं की आवाज पतली होने की क्‍या वजह, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट – नया विषय

उम्र के साथ हमारी आवाज क्यों बदल जाती हैं? मह‍िलाओं की आवाज पतली होने की क्‍या वजह, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट

हम सबकी आवाज उम्र के साथ बदल जाती है. बचपन में यह काफी सुरीली होती है. कुछ लोग तुलतुलाकर भी बोलते हैं. लेकिन फ‍िर वक्‍त के साथ आवाज भारी हो जाती है. आख‍िर इसकी वजह क्‍या है? सोशल मीडिया मंच कोरा पर यही सवाल पूछा गया. आइए जानते हैं इसका सही जवाब.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वर रज्जु (vocal cords) ही आपकी आवाज की ध्वनि उत्पन्न करती हैं. यह स्‍वरतंत्र (larynx) में स्थित होता है. स्‍वरतंत्र श्वसन तंत्र का वह ह‍िस्‍सा होता है, जो हवा को गले से आपके फेफड़ों तक जाने की अनुमति देता है. जब हवा फेफड़ों से बाहर निकलती है और स्वरयंत्र से होकर गुजरती है, इससे वोकल कॉर्ड में कंपन होने लगता है. यही कंंपन ध्‍वन‍ि उत्‍पन्‍न करता है.

तीन ह‍िस्‍से होते हैं वोकल कॉर्ड्स के
वोकल कॉर्ड वोकलिस मांसपेशी (vocalis muscle), वोकल लिगामेंट, और उन्हें ढकने के लिए एक झिल्ली (mucous membran) से बने होते हैं. यह सतह को नम रखता है और उन्हें क्षति से बचाता है. स्वरयंत्र में लगभग 17 अन्य मांसपेशियां भी होती हैं, जो वोकल कॉर्ड्स की स्थिति और तनाव को बदल सकती हैं. इसी वजह से आवाज भी बदल जाती है.

मह‍िलाओं में ये बदलाव क्‍यों
युवावस्था से पहले, महिलाओं और पुरुषों के बीच वोकल कॉर्ड्स द्वारा उत्पन्न ध्वनि में बहुत कम अंतर होता है, लेकिन युवावस्था के दौरान हार्मोन अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देते हैं. इससे स्वरयंत्र की संरचना बदल जाती है. वोकल कॉर्ड्स की लंबाई भी बदल जाती है. युवावस्था के बाद महिलाओं का वोकल कॉर्ड्स भी 20-30% पतला हो जाता है. इसी पतले होने की वजह से मह‍िलाओं की आवाज पतली हो जाती है. युवावस्‍था के बाद भी मह‍िलाओं में हार्मोन का बदलाव जारी रहता है. इसकी वजह से कई मह‍िलाओं की आवाज फ‍िर बदल जाती है और भारी हो जाती है.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing news, Bizarre news, OMG News

Source link

1 comment

  1. Somebody essentially lend a hand to make significantly posts I might state That is the very first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to create this particular put up amazing Excellent job

Comments are closed.