इस किसान के आगे फेल हो जाएंगे बड़े-बड़े ऑटोमोबाइल इंजीनियर, दो लाख में बना दिया ट्रैक्टर

अंकित कुमार सिंह/सीवान : कहा जाता है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया है सीवान के फुलवरिया गांव के एक किसान ने. उनके पास खेती करने के लिए यंत्र नहीं था तो जुगाड़ तकनीक से एक इंजन का इस्तेमाल कर खेत जोतने वाला यंत्र यानि अनूठा ट्रैक्टर बना डाला. इस किसान की चर्चा न केवल पूरे क्षेत्र में हो रही है, बल्कि इस यंत्र को बनाने के लिए उसे ऑर्डर भी मिल रहे हैं. यह किसान कोई और नहीं बल्कि विनोद कुमार पटेल है.

पम्पिंग सेट मशीन के इंजन से बना दिया ट्रैक्टर

जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर फुलवरिया गांव के किसान 50 वर्षीय विनोद कुमार पटेल ने गांव में हीं ‘जुगाड़ तकनीक’ के सहारे एक पंपिंग सेट मशीन के इंजन का प्रयोग कर खेत की जुताई का न सिर्फ उपाय ढूंढ़ लिया बल्कि इसके उपयोग से वे फसल उत्पादन भी कर रहे हैं.

उन्होंने जिस ट्रैक्टर को बनाया है, वह 350 एचपी का पंपिंग सेट मशीन का इंजन है. जो घर पर कबाड़ में पड़ा था. उनके मन में अचानक विचार उत्पन्न हुआ और उन्होंने ट्रैक्टर बना डाला. इसके बाद से वे काफी सुर्खियां बटोरे हुए है.

1 लीटर तेल में 10 कट्ठा खेत की कर रहा है जुताई

विनोद कुमार पटेल बताते हैं कि ट्रैक्टर पूर्ण रूप से लोहे से बना हुआ है.चक्का से लेकर फार(हर) और गेयर से लेकर बॉक्स तक सब लोहे से निर्मित है. सिर्फ एक अगला चक्का हीं लोहे का नहीं है. किसान विनोद पटेल ने अपने हाथों से वेल्डिंग कर ट्रैक्टर का एक्सट्रैक्चर बनाया और फिर पम्पिंग सेट मशीन का इंजन लगाकर उसे तैयार किया. निर्मित ट्रैक्टर 1 लीटर में 10 कट्ठा खेत की जुताई कर रही है. इस का टेस्ट भी कर चुके हैं. जुगाड़ ट्रैक्टर से वह सभी कार्य किया जा सकता है जो एक सामान्य ट्रैक्टर से किया जाता है.

यह भी पढ़ें : पीने को नहीं मिली पानी एक बूंद और इस पंचायत ने भर दिया सवा करोड़ का बिल, हैरान कर देगा मामला

दो लाख रुपए में तैयार हुआ है ट्रैक्टर

विनोद कुमार पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर को बनाने में दो लाख का खर्च आया और 1 वर्ष का समय लगा. पैसे की किल्लत की वजह से समय काफी लगा. अगर पैसा पास होता तो उसे जल्द ही तैयार कर मार्केट में ला देता. हलांकि पैसा नहीं रहने की वजह से ही बनाने में समय लगा. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक्टर को देख कई किसान उन्हें ट्रैक्टर बनाने का ऑर्डर दे चुके हैं. अब तक 25 ऑर्डर उनके पास आ चुका है. हालांकि पैसे की किल्लत और जगह नहीं होने की वजह से कार्य शुरू नहीं किया है. जल्द ही मिले हुए आर्डर पर ट्रैक्टर बनाकर भेजेंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Siwan news

Source link